शिवपुरी। शहर के र्को रोड िस्थत पानी की टंकी के पास आम के पेड़ पर पत्ते तोड़ते वक्त 64 साल का बुजुर्ग गिर गया। गंभीर रूप से घायल चंद्रशेखर शर्मा को ग्वालियर रैफर किया गया है।
जानकारी के मुताबिक चंद्रशेखर पुत्र मनोहरलाल शर्मा निवासी कोर्ट रोड गुरूवार की दोपहर पानी की टंकी के पास आम के पत्ते तोडत्रने गए थे। बताया जा रहा है कि नसैनी लगाकर आम के पत्ते तोड़ते वक्त चंद्रशेखर शर्मा नीचे गिर गए। पैर में गंभीर चोट के चलते जिला अस्पताल शिवपुरी भर्ती कराया। डॉक्टर ने ग्वालियर रेफर कर दिया है।
Be First to Comment