शिवपुरी। सीवर लाइन के हाउस कनेक्शन कौन सा विभाग करेगा, यह अब तक तय नहीं है। इस काम को लेकर नगर पालिका और लाेक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग (पीएचई) के अफसर एक- दूसरे पर जिम्मेदारी टाल रहे हैं। नगर पालिका सीएमओ का कहना है कि सीवर लाइन बिछाने का काम पीएचई ने किया है। इसलिए हाउस कनेक्शन भी उन्हें की करना चाहिए।
वहीं पीएचई के कार्यपालन यंत्री (ईई) का कहना है कि उसके काम में हाउस कनेक्शन देना शामिल नहीं था, यह काम नगरपालिका का है। विभाग से उन्हें इस संबंध में निर्देश भी नहीं मिले हैं।नगर पालिका और पीएचई अफसरों के आमने-सामने होने से यह तय नहीं हो पा रहा है कि सीवर के हाउस कनेक्शन कौन करेगा, ऐसे में लोगों को इस प्रोजेक्ट का लाभ नहीं मिल पा रहा है।
Be First to Comment