करैरा। करैरा नगर से कुछ ही दूरी पर मुगावली तिराह के पास रोड क्रोश करते समय हुआ एक्सीडेंट 7 लोग घायल पुलिस मौके पर पहुंची।
सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया जिसमे एक की हालत गंभीर होने से प्राथमिक उपचार देकर शिवपुरी रेफर किया।
बताया जाता है कि करैरा मे रहने बाले दीपक मिश्रा पुत्र मदन मोहन मिश्रा अपने परिवार के साथ सुबह अपने गांव गोवर्धन पूजा करने गए थे तभी शाम वापिस आते समय झाँसी रोड नेशनल हाइवे 27 पर मुगावली तिराह के पास आई लव करैरा पर क्रोशिंग करते समय गुजरात से विहार जा रही कार ने उनकी गाड़ी में जोरदार टक्कर मार दी जिससे दोनो गाडी छति ग्रस्त हो गई। जिसमे दोनो कारो मे सवार 7 लोग घायल हो गए पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर पहुंचकर उपचार कराया जिसमे दीपक मिश्रा को शिवपुरी रेफर किया । पुलिस ने दोनो पक्षों की एफआईआर लिखी।
Be First to Comment