Press "Enter" to skip to content

कलेक्टर साहब…! पार्वती नदी से हो रहा रेत का खनन, रुकवाईए / Shivpuri News

 

-खनिज विभाग की मिली भगत पार्वती नदी से निकाली जा रही हैं रेत,  खनिज संपदा को पहुंचाई जा रही हैं हानि

शिवपुरी। शिवपुरी जिले में अवैध उत्खन्न का खेल खुलेआम खेला जा रहा हैं, जहां से प्रत्येक दिन एक दर्जन से अधिक ट्रेक्टर ट्रालियों के माध्यम से अवैध रेत पार्वती नदी से निकाली जा रही हैं। इस खेल को राजनैतिक संरक्षण प्राप्त लोगों द्वारा अनवरत रूप से अंजाम दिया जा रहा हैं क्योंकि इन दबंग लोगों शासन व खनिज विभाग के माध्य से किसी भी जगह उत्खन्न करने की अनुमति नहीं दी गई हैं लेकिन बैराड़ क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली हर्रई ग्राम पंचायत के नजदीक पार्वती नदी पर इन दिनों अवैध रेत निकालने का कारोबार बड़े स्तर पर किया जा रहा हैं। इसकी जानकारी स्थानीय प्रशासनिक अमले को होने के बाद भी इन दबंग लोगों के खिलाफ आज तक कोई करार्यवाही नहीं की जा रही हैं।

ग्राम पंचायत हर्रई सरपंच श्रीमती छुन्नो बेडिय़ा सहित स्थानीय ग्रामीण जिनमें विकास तोमर, बलबीर रजक, रामवीर रजक, मुकेश रजक एवं बैजनाथ नामदेव द्वारा आवेदन देकर अवगत कराया है कि ग्राम पंचायत हर्रई के आस पास पार्वती नदी में कुछ स्थानीय भू माफियाओं द्वारा अवैध रूप से रेत खनन व परिवहन किया जा रहा हैं। रेत खेल बरखेड़ी, ऐचवाड़ा सहित अन्य ग्रामों में भण्डारण व विक्रय भी किया जाता हैं उक्त आरोपीगण द्वारा शासन को लाखों रूपए की राजस्व की हानि पहुंचाई जा रही हैं। जबकि पार्वती नदी से प्रत्येक दिन 10-15 ट्रेक्टर रेत प्रत्येक दिन निकाली जा रही हैं एवं स्वयं आर्थिक लाभ अर्जित किया जाता हैं यह दोहन निरंतर जारी हैं। ऐसे दोषी लोगों को तत्काल प्रभाव से कार्यवाही की जाने की मांग की हैं। जबकि स्थानीय नागरिकों ने जिला प्रशासन से ग्रामीणों ने मांग की हैं कि ऐसे दबंग लोगों के खिलाफ तत्काल दण्डात्मक कार्यवाही की जाए जिससे इनके हौंसले बुलंद न हो सकें।

More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: