शिवपुरी। साहब…! नपा में बैठे कर्मचारी अपनी मनमानी कर रहे है और कोई सुनवाई नहीं हो रही। नगर पालिका अब केवल नाम की रह गई है। यहां नामांतरण के लिए एक आवेदन दिया था लेकिन उसकी सुनवाई नहीं की जा रही है और हम नगर पालिका के चक्कर लगाते-लगाते परेशान हो गए हैं।
कलेक्ट्रेट में आयोजित हुई सुनवाई में अपनी गुहार लगाते हुए रेखा सक्सेना व अन्य ने बताया कि उसके पिता महेश सक्सेना का मकान राधारमण मंदिर के पास नाई गली में है। उस मकान का नामांतरण अपने नाम करवाने के लिए नगर पालिका में आवेदन दिया लेकिन कर्मचारी कोई सुनवाई नहीं कर रहे हैं। हमने नगर पालिका के कई चक्कर लगाए लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। नामांतरण से संबंधित सभी दस्तावेज दे दिए हैं लेकिन अधिकारी अपनी मनमानी कर रहे हैं और नामांतरण की बात पर टालमटूली कर देते हैं। इसलिए अब जनसुनवाई में अपनी फरियाद लेकर आए हैं कृपया हमारी मदद करें और कर्मचारियों को निर्देश देकर मकान का नामांतरण करवाया जाए।
Be First to Comment