शिवपुरी। शहर के कोतवाली अंतर्गत कलारबाग पुराने चुंगी नाके के पास पड़ी सरकारी जमीन पर एक कारोबारी अवैध रूप सेपक्की दुकान का निर्माण कर रहा है। पास में रहने वाले युवक ने जब कारोबारी काे ऐसा करने से रोका तो कारोबारी युवक ने गाली-गलौंज कर विवाद करने पर उतारू हो गया। पीड़ित युवक ने नगर पालिका, एसडीएम कार्यालय से लेकर हर संबंधित विभाग में इस निर्मा्रण पर रोक लगाने के लिए शिकायत कर दी है। लेकिन जिम्मेदार अधिकारी कोई सुनवाई नहीं कर रहे।
पीड़ित किशनलाल चौकसे ने बताया कि कलारबाग पर रोड किनारे सरकारी जमीन पर मुकेश पुत्र मोहनलाल शिवहरे ने कुछ साल पूर्व अवैध रूप से एक स्टॉल रख लिया था और उस दुकान से वह चक्की चलाता था। साथ ही चैली व बल्ली किराए से देने का काम करने ला। उस समय भी हम लोगों ने सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने को लेकर आपत्ति जताई थी, लेकिन प्रशासन ने कोई सुनवाई नहीं की। यहां बता दें कि पहले इस मामले में शिकायत की गई थी तो नगर पालिका की कार्रवाई केवल नोटिस देने तक ही सिमट गई थी। गुरूवार को मुकेश ने स्टॉल हटाकर सरकारी जमीन पर पक्की दुकान बनाकर स्थाई अतिक्रमण शुरू कर दिया। पीड़ित किशनलाल व उनकी पत्नी प्रेमलता ने बताया कि आज हम लोगों ने जब पक्का निर्माण करने से मना किया तो मुकेश उनके साथ गाली-गलौंज कर जान से मारने की धमकी देने लगा। आज इस मामले में प्रेमलता ने फिर से नगर पालिका एसडीएम कार्यालय, कोतवाली में शिकायत कर उक्त निर्माण को रोकने व अतिक्रमण करने वाले मुकेश के खिलाफ कार्रवाई की ममांग की है। इस पूरे घटनाक्रम से प्रेमलता के अलावा असपास के लोग भी परेशान है क्योंकि उस सरकारी जगह से ही लोगों का आने-जाने का रास्ता है।
Be First to Comment