शिवपुरी। साहब..! भारत पेट्रोल पंप के संचालक मुकेश जैन से मैंने एक दुकान किराए से ली थी और उसे लगातार चलाया। फिर में रिश्तेदार की शादी में चला गया तो मुकेश जैन ने ताला तोड़कर सारा सामान अपने पास रख लिया। जब सामान वापस मांगा तो गाली-गलौंज की और भगा दिया। साहब…! मुझे मेरा सामान वापस दिला तो आैर मुकेश जैन के खिलाफ कार्रवाई की जाकर केस दर्ज किया जाए।
एसपी को शिकायत में बलबीर रावत निवासी सेसई सड़क ने बताया कि उसने 1200 रुपए महीने में 2014 में भारत पेट्रोल पंप चलाने वाले मुकेश जैन से किराए से दुकान ली थी, जिसे मैंने दो साल तक लगातार चलाया। लेकिन किसी कारण वश 6 मार्च 2016 को वह होटल बंद कर मौसी के लड़केकी शादी में ग्राम सुआखेड़ी चला गया था। उसी दिन मुकेश जैन और उसके नौकर ऋषभ जैन ने आकर ताला तोड़ होटल का सामान मेटाडोर में भरकर ले गए और होटल को दीपू ठाकुर को किराए से दे दिया। मामले की जानकारी उसे दूसरे दिन लगी। जब मैं मुकेश जैन के पास गया और अपना सामान वापस मांगा तो गाली-गलौंज करने लगे और भगा दिया। इसके बाद पुलिस में आवेदन दिया लेकिन शिकायत दर्ज नहीं की गई व उस समय के तत्कालीन एसपी के पास गया तो उन्होंने भी सुनवाई नहीं की। इसके बाद अन्य लोगों के पास भी अपनी फरियाद लेकर गया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। अब आपके पास आया हूं कृपया कर मामले में कार्रवाई की जाए।
Be First to Comment