शिवपुरी। मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिवपुरी विनोद कुमार की अध्यक्षता में विधिक साक्षरता मेला एवं प्रभातफेरी का आयोजन हुआ।
कार्यक्रम का प्रारंभ जिला न्यायालय प्रांगण से हुआ जहां जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जन जागरूकता मेला आयोजित किया गया जिसमें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के साथ-साथ चाइल्डलाइन एवं अन्य सामाजिक संस्थाओं के स्टाल लगाए गए जिस पर लोगों को कानूनी साक्षरता एड्स लोक अदालत मध्यस्थता चाइल्डलाइन हेल्पलाइन नंबर इत्यादि के ब्रोशर एवं पंपलेट वितरित किए गए तथा जानकारी दी गई। कार्यक्रम का शुभारंभ विनोद कुमार माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश द्वारा किया गया तथा उमेश कुमार श्रीवास्तव विशेष न्यायाधीश संजीव अग्रवाल प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय अर्चना सिंह जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण तथा विनोद धाकड़ अध्यक्ष बार मंचासीन हुए कार्यक्रम में समस्त न्यायाधीश गण महिला एवं बाल विकास विभाग से अधिकारी गण एनसीसी एवं एनएसएस के शिक्षक गण एवं छात्र छात्राएं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता संकल्प सामाजिक संस्था से पी.आर एवं कार्यकर्ता चाइल्डलाइन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता न्यायालयीन कर्मचारी गण अधिवक्ता गण तथा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित हुए।
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के तत्वाधान में 2 अक्टूबर 2021 से 14 नवंबर 2021 तक आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत जन जागरूकता अभियान का आयोजन किया जा रहा है जिस के क्रम में आज गांधी जयंती के उपलक्ष्य में जिला मुख्यालय एवं तहसील मुख्यालयों पर जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 300 लोगों द्वारा हिस्सेदारी की गई। आज से शुरू होने वाले कार्यक्रमों में दिन प्रतिदिन के अनुसार जिले के अलग-अलग गांवों, कस्बा एवं संस्थाओं में विभिन्न कानूनी साक्षरता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जिनमें नशा मुक्ति केंद्र विधि महाविद्यालय अन्य शासकीय विद्यालय प्राइवेट विद्यालय नारी सशक्तिकरण कार्यक्रम चित्रकला बाइक रैली निबंध प्रतियोगिता मासिक वितरण इत्यादि विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। अर्चना सिंह जिला न्यायाधीश एवं सचिव द्वारा बताया गया कि पैरा लीगल वालंटियर एवं सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से उक्त कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
Be First to Comment