Press "Enter" to skip to content

आधा दर्जन गांवों में बिक रही थी अवैध शराब, आबकारी विभाग ने कार्रवाई कर दर्ज किए केस / Shivpuri News

शिवपुरी। कलेक्टर के निर्देशानुसार एवं जिला आबकारी अधिकारी के निर्देशन जहरीली शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत मंदसौर में हुई जहरीली शराब से मौतों के बाद विशेष सतर्कता के साथ शिवपुरी जिले में इस प्रकार की घटना की रोकथाम के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही हैं जिसके तहत लगातार दबिश दे कर अवैध शराब के विरुद्ध प्रकरण कायम कर सख्त कार्रवाई की जा रही है।

जिसमे 29 सितंबर को को वृत्त कोलारस प्रभारी तीर्थराज भारद्वाज के द्वारा आदिवासी बस्तियों के पास अवैध मदिरा निर्माण की शिकायत पर कार्यवाही की गई। जिसमें ग्राम पुरनखेड़ी, बसंतपुरा,सेसई, पडोरा, उटावला,चकरा, खैराई,कंचनपुर, बदरवास, मोटराई, भाटी आदि क्षेत्रों में कार्यवाही करते हुए कुल 04 प्रकरण कायम किए गए। जिसमें कुल 900 किलो गुड़ लहान मौके पर नष्ट कर 37 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जब्त की गई।

इस कार्यवाही में तीर्थराज भारद्वाज आबकारी उपनिरीक्षक, मोहन लाल, अखयराज, राजेन्द्र मुख्य आरक्षक, सतीश जयंत आरक्षक एवं नगर सैनिकों का सराहनीय योगदान रहा।

More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!