Press "Enter" to skip to content

शाखा प्रबंधक ने बेटे के निजी खाते से ट्रांसफर किए 5 लाख, तीन पर केस दर्ज / Shivpuri News

सीसीबी शाखा बैराड़ से‎ 29 जनवरी 2019 को‎ ट्रांजेक्शन हुआ था‎

बैराड़। केंद्रीय सहकारी बैंक (सीसीबी)‎ शाखा बैराड़ के तत्कालीन शाखा‎ प्रबंधन ने खुद के बेटे के निजी खाते‎ में 5 लाख रु. ट्रांसफर किए थे।‎ मामले में तीन साल से चल रही जांच‎ के बाद सोमवार को बैराड़ थाने में‎ ‎मुकदमा दर्ज किया है। शाखा प्रबंधक,‎ उसके बेटे व एक अन्य बैंककर्मी के‎ खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर‎ मामला विवेचना में ल लिया है।‎ उपायुक्त सहकारिता शिवपुरी‎ मुकेश जैन ने सोमवार को बैराड़ थाने‎ में रिपोर्ट दर्ज कराई है। सीसीबी शाखा‎ बैराड़ में पदस्थ शाखा प्रबंधक‎ प्रेमनारायण शर्मा ने 29 जनवरी‎ 2019 को अपने बेटा दीपक शर्मा के‎ एक्सिस बैंक शाखा शिवपुरी के खाते‎ में 5 लाख रु. का ट्रांजेक्शन किया‎ ‎ था। उक्त ट्रांजेक्शन में बैंककर्मी‎ विश्वेश्वर तोमर की आईडी का‎ इस्तेमाल हुआ था। पुलिस ने तीनों के‎ खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। बता‎ दें कि उक्त मामला तत्कालीन‎ उपायुक्त दिनेश चौरसिया के समय‎ सामने आया था। उन्होंने कार्रवाई‎ करने के लिए पत्राचार किया था।‎ लेकिन सीसीबी शिवपुरी महाप्रबंधक‎ वायके सिंह के समय मामले में‎ कार्रवाई नहीं हुई। अब जाकर‎ मामला दर्ज हुआ है।‎

More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: