शिवपुरी। दिनारा थाना क्षेत्र के तहत आने वाले ग्राम चौसीजा में एक युवक पर पेट्रोल डालकर आग लगाने का मामला सामने आया है। मामला बच्चों की लड़ाई व पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है। फिलहाल घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
जानकारी के अनुसार दिनारा के ग्राम चौसीजा में रहने वाले जसरथ जाटव के पुत्र नीलेश की मारपीट शिब्बू ने कर दी थी। मामले की जानकारी नीलेश ने घर आकर बताई। जिस पर जसरथ उन्हें समझाने गया। जब वह समझा रहा था तभी शिब्बू, महेद्र व इमरत गाली-गलौंज करने लगे। जब गाली देने से मना किया तो पेट्रोल डालकर आग लगा दी। बड़ी मुश्किल से जसरथ वहां से बचकर भागा और आग लगने से वह कई जगह जल गया। गंभीर अवस्था में उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। वहीं मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
Be First to Comment