शिवपुरी। साहब…! हम वनोटा तहसील पिछोर के रहने वाले गरीब व्यक्ति है। यहां के सेल्समैन ने कोरोनाकाल में आए राशन का वितरण नहीं किया। जब मांगा तो गाली-गलौंज व बलात्कार के केस में फसाने की धमकी देता है। अब आपके पास अपनी फरियाद लेकर आए हैं हमारी सुनवाई करो।
कलेक्टर के पास अपनी फरियाद लेकर आए रविंद्र जाटव, दिनेश जाटव, पवन, पहलू जाटव, लीलावती जाटव, संतोष जाअव निवासी वनाेटा तहसील पिछोर ने बताया कि उचित मूल्य दुकान के सेल्समैन वलवीर वंशकार अपने घर से दुकान का संचालन करता है। सैल्समैन ने कोरोनाकाल में आया राशन किसी को नहीं दिया जब उससे पूछा जाता है तो झूठे केस में फसाने की धमकी देता है। इतना ही नहीं वह 376 के केस में फसाने की भी बात करता है। हम गरीब है हमारी कोई सुनवाई नहीं हो रही। अब आप कार्रवाई कर सैल्समैन को हटवाए और हमें राशन दिलवाएं।
Be First to Comment