Press "Enter" to skip to content

एसपी और मेडिकल कॉलेज की महिला डॉक्टर सहित 12 कोरोनो पॉजिटिव, अब 33 एक्टिव केस / Shivpuri News

शिवपुरी / नए साल 2022 की पहली तारीख को पहला संक्रमित मिलने के साथ ही कोरोना संक्रमिताें की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। बुधवार को भी 12 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इनके पुलिस अधीक्षक और मेडिकल कॉलेज की एक महिला डॉक्टर भी शमिल हैं। जीएमसी शिवपुरी से जारी आरटीपीसीआर रिपोर्ट में सबसे ज्यादा संक्रमित शिवपुरी शहर के हैं। वहीं बुधवार को दिन में बिना मास्क 100 से अधिक वाहन चालकों के चालान काटे गए। चालान राशि जमा नहीं करने पर पुलिस ने वज्र वाहन बुलवाया और 25 से अधिक लोगाें दो घंटे तक बिठाकर रखा, फिर सबक सिखाने के लिए पांच किमी दूर जाकर छोड़ा।

अपर कलेक्टर और एडिशनल एसपी के नेतृत्व में पुलिस फोर्स व नपा सीएमआे अमला लेकर बुधवार की सुबह 11 बजे पोहरी बायपास चौराहे पर पहुंचे। बिना मास्क बाइक सवारों को पकड़कर चालानी कार्रवाई शुरू कर दी। अधिकतर लोगाें मौके पर ही चालान जमा कर दिया। लेकिन कुछ वाहन सवार चालान राशि जमा करने में आनाकानी करने लगे। पुलिस ने अपना वज्र वाहन बुलवा और राशि जमा नहीं करने वाले करीब 25 लोगों को बिठा दिया। करीब दो घंटे तक बिठाए रखा और फिर 5 किमी दूर गुना बायपास चौराहे पर छोड़ आए। इस दौरान 500 से अधिक लोगाें को मास्क भी वितरित किए। पोहरी बायपास पर दोपहर 1 बजे तक धरपकड़ कर 60 से अधिक और माधव चौक पर करीब 40 लोगों के चालान काटे गए।

More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: