शिवपुरी। कोरोना संक्रमण का डर दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है। प्रतिदिन कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। इसी के चलते प्रदेश सरकार द्वारा संक्रमण पर नियंत्रण के लिए सुरक्षात्मक कदम उठाए जा रहे हैं। प्रदेश में रात्रिकालीन कफ्यू लगाने के साथ मास्क लगाना अनिवार्य किया गया है। बावजूद लोगों में जागरूकता का अभाव है।
सार्वजनिक स्थानों पर अभी भी अधिकांश लोग बिना मास्क के ही घूमते दिखाई दे रहे हैं। वहीं दूसरी ओर जिला अस्पताल में लोगों को किसी भी प्रकार का डर नहीं है। मास्क के उपयोग के प्रति लापरवाही का आलम यह है कि लोग अस्पताल में ही बिना मास्क के घूम रहे हैं। उन्हें न तो संक्रमण का डर है और न ही कार्रवाई का डर। ऐसे में डर यह है कि यह बेफ्रिकी जिले में संक्रमण को आमंत्रण साबित न हो जाए।
Be First to Comment