Press "Enter" to skip to content

पुलिस ने की चालानी कार्रवाई, ASI गजराज सहित लोगों के काटे चालान, बचने के फेर में एक युवक ने ठोकी मोटरसाइकिल / Shivpuri News

शिवपुरी। खबर शिवपुरी के पोहरी चौराहे से हैं यहां हम आपको बता दें कि शहर के पोहरी बस स्टैंड पर पुलिस ने चालानी कार्रवाई की ,यहां पुलिस ने मास्क के प्रति कार्रवाई की ,पुलिस ने सभी लोग जो मास्क नहीं लगाएं थे उन पर चालानी कार्रवाई की। यहां एक asi गजराज सिंह भी बिना मास्क के मिलें इन पर भी चालानी कार्रवाई की गई वहीं एक मोटरसाइकिल पर दो युवक बैठकर जा रहे थे जिन्होंने मास्क नहीं लगाया था पुलिस को देखते ही बचने के फेर में युवक ने मोटरसाइकिल दूसरी गाड़ी में ठोक दी ,यातायात प्रभारी रणवीर सिंह यादव ने दोनों युवकों को कोतवाली भिजवाया। कुल चालान 200 किए गए वहीं लोगों को अस्थाई रूप से बंद कर ग्वालियर बायपास छोड़ा गया। दिनभर कार्रवाई जारी रहेगी

कार्रवाई के दौरान अपर कलेक्टर उमेश शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण भूरिया, एसडीओपी अजय भार्गव, यातायात प्रभारी रणवीर सिंह यादव सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!