शिवपुरी। मध्यप्रदेश सरकार में मप्र कौशल विकास और रोजगार निर्माण बोर्ड के उपाध्यक्ष बनाए जाने पर राज्यमंत्री नरेन्द्र बिरथरे का अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा सनातन ने आत्मीय स्वागत किया। इस अवसर पर अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा सनातन के जिलाध्यक्ष पं.पुरूषोत्तम कांत शर्मा ने कहा बडे गौरव का विषय होता है जब कोई समाज का व्यक्ति उच्च पदों पर आसीन होकर समाज का नाम बढ़ाता है। समाज हमेशा अपेक्षा रखता है कि वह भी समाज के साथ साथ देश हित में कार्य करें। हमारे समाज के गौरव नरेन्द्र बिरथरे को म.प्र.कौशल विकास और रोजगार निर्माण बोर्ड के उपाध्यक्ष, राज्यमंत्री बनाए जाने पर समाज शीर्ष नेत्रत्व का भी आभार व्यक्त करता है। आगे की जानकारी में अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा सनातन के महासचिव राजकुमार सड़ैया एवं जिला उपाध्यक्ष हरगोविन्द शर्मा ने बताया कि शाॅल श्रीफल व प्रतीक चिन्ह भेंट कर श्री बिरथरे का सम्मान विप्र बंधुओं द्वारा समारोह के दौरान किया गया। इस अवसर पर बिरथरे ने समाज बंधुओं को संबोधित करते हुए कहा कि वह हमेशा समाज के साथ है और समाज हित में सेवक की भूमिका में अपने दायित्वों का निर्वहन करते रहेंगे। अंत में आभार विनोद मुदगल द्वारा प्रकट किया गया। संचालन महावीर मुदगल द्वारा किया गया। इस अवसर पर डाॅ. बीके शर्मा शहर अध्यक्ष, संतोष शर्मा, आरडी शर्मा, डाॅ. जेपी बिरथरे, सुरेश पाण्डेय, कैलाश नारायण भार्गव, देवेन्द्र गौड़, विनोद मुदगल, पवन अवस्थी, महावीर मुदगल, चतुर्भज शर्मा, उमाशंकर शर्मा, बीरेन्द्र अवस्थी, दिलीप त्रिवेदी, अखिलेश भार्गव, उत्कर्ष शुक्ला, पिन्टू शर्मा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा सनातन ने किया राज्यमंत्री बिरथरे का सम्मान / Shivpuri News
More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »
- नगरपालिका पार्षदों ने अध्यक्ष, CMO, कार्यपालन यंत्री, सहायक यंत्री, उपयंत्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज को लेकर सौंपा SP को ज्ञापन / Shivpuri News
- जन्माष्टमी रैली में राजस्थान के यादव बंधुओं का भव्य स्वागत, पुष्पवर्षा से महका पाली-खरई मार्ग / Shivpuri News
- शिवपुरी में राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौड़ की जयंती पर निकला विशाल चल समारोह / Shivpuri News
- हिट एंड रन के मामले में अभियुक्त दोषमुक्त: मामले में अभियुक्त की ओर से पैरवी वरिष्ठ अधिवक्ता मुनेश मिश्रा के मार्गदर्शन में युवा अधिवक्ता प्रदीप यादव ने की / Shivpuri News
- पियूष जैन को मिला उच्च शिक्षा मंत्री से राष्ट्रीय सेवा योजना का राज्य स्तरीय सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार / Shivpuri News
Be First to Comment