शिवपुरी। शहर के 18वीं बटालियन शिवपुरी में पदस्थ प्रधान आरक्षक ने अपने क्रेडिट कार्ड से काटी जा रही बीमा क्लेम राशि बंद कराने के लिए कार्ड पर अंकित कस्टमर केयर नंबर पर कॉल किया। छह सात दिन बाद उसी नंबर से कॉल आया और प्रधान आरक्षक के एसबीआई क्रेडिट कार्ड पर बीमा सेवा बंद कराने के लिए ठग ने ओटीपी हासिल कर ली और खाते से एक ही बार में 1.01 लाख रु. पार कर दिए। सतनवाड़ा थाना पुलिस ने केस दर्ज कर मामला विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के मुताबिक 18वीं बटालियन शिवपुरी में पदस्थ प्रधान आरक्षक कैलाश सिंह सगर ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। प्रधान आरक्षक का कहना है कि एसबीआई के क्रेडिट कार्ड पर बिना पूछे इश्योरेंस सेवा लागू कर दी और हर साल 2499 रु. की राशि काटी जा रही थी। उक्त रकम को खाते से कटने से रोकने के लिए कुछ दिन पहले कार्ड पर अंकित कस्टमर केयर नंबर 18601801290 पर कॉल किया था। 11 दिसंबर 2021 की शाम 6:30 बजे उसी कस्टमर केयर से कॉल आया और कार्ड के संबंध में जानकारी ली। अधूरी जानकारी रह जाने के पांच मिनट बाद दूसरे नंबर 9139020202 से कॉल आया और पिछले कॉल का हवाला देकर मेरी जानकारी ले ली। मेरे एसबीआई कार्ड से 6:40 बजे एक ही बार में 1 लाख 1 हजार 298 रु. काट लिए।
Be First to Comment