Press "Enter" to skip to content

गरीबों के खाते पर क्योस्क संचालक की मारए धोखाधड़ी कर 500 लोगों के खातों से निकाल लिए रुपए / Shivpuri News

शिवपुरी। कोलारस थाना क्षेत्र के तहत आने वाले सेसई ग्राम में भारतीय स्टेट बैंक के क्योस्क संचालक ने गरीबों के खाते पर डांका डाल दिया। संचालक ने 500 लोगों के खातों से एक मोटी रकम निकाल ली। जब इस बात का पता खाता धारकों को पता चला तो वह क्योस्क संचालक के पास गए और राशि निकाले जाने का कारण पूछा। क्योस्क संचालक ने खाता धारकों से कहा कि आपको रुपए निकाले जाने से क्या लेना.देना आपका पैसा मैं दूंगा। मामले को लेकर खाता धारण शिवपुरी कलेक्ट्रेट पहुंचे और अपनी समस्या के बारे में आवेदन के माध्यम से अवगत कराया।

खाता धारक कैलाश जाटवए रामचरण परिहारए हरीरावतए देशराजए रामगोपालए आकाश जाटवए होतमसिंहए रावि बाथमए नरेंद्र रजकए रामगोपालए संजय बाथमए नाथू जाटवए गोलू जाटवए देवेंद्र रावत ने बताया कि सेसई में भारतीय स्टेट बैंक का क्योस्क चलता है जिसका संचालक अवनीश रावत है। खाता धारकों ने बताया कि हम मजदूरी कर परिवार का भरण.पोषण करते हैं एवं पिछोर थाने की पुलिस सेसई ाती है और कहती है कि तुमने बैंक से राशि निकाल ली है जबकि हमने बैंक से कोई रुपए नहीं निकाले और न ही हमारी किताबों पर कोई एंट्री है। वहीं कुछ लोगों की मौत हो गई है उन खाता धारकों के वारिसों से पिछोर थाने की पुलिस जबरन रुपए मांग रही है। खाता धारकों ने कहा कि पुलिस के बार.बार आने परिवार व हम परेशान है। यदि हमारे खिलाफ कोई कार्रवाई की जाती है तो हमको सजा भुगतनी पड़ेगी। हमारी कोई गलती नहीं है सब क्योस्क सेंटर के संचालक ने ही किया है हमारी मदद करें और मामले की जांच करवाएं।

More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!