शिवपुरीरू शिवपुरी में 26 दिसम्बर आयोजित की गई सम्भाीय पॉवर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में शिवपुरी के खिलाड़ी दीपक शर्मा ने इस बार भी शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मैडल हासिल किया है। यह प्रतियोगिता शिवपुरी स्टेडियम के सामने अमन गार्डन मंे स्ट्रांगमेन एकेडमी के तत्वाधान में एकेडमी के संचालक असलम खान ;राष्ट्रीय खिलाड़ीद्ध के संयोजन में आयोजित की गई है। इस प्रतियोगिता में ग्वालियरए गुनाए झांसीए दतियाए शिवपुरी श्योपुरए मुरैना के खिलाड़ियांे ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में शिवपुरी शहर के दीपक शर्मा ने 145 केजी बेंच प्रेसए 207 केजी डेड लिफ्ट मारते हुए गोल्ड मैडल हासिल किया। यह मेडल उन्हें अपने वर्ग के 90 किग्रा वर्ग में हासिल किया। इसी प्रकार 66 केजी वर्ग में रौनक सुखेन्द्र परिहार 105 केजी बेंच और 195 डेड लिफ्ट मारते हुए गोल्ड मेडल हासिल किया। प्रतियोगिता के आयोजक चार बार मिस्टर एमपी रहे असलम खान ने कहा कि इस प्रतियोगिता को आयोजित करने का उद्देश्य पॉवर लिफ्टिंग के क्षेत्र में नए खिलाड़ियंांे को निकालकर लाना हैए यह प्रतियोगिता आगे भी आयोजित की जाएगी। सभी विजेता खिलाड़ियों को शिवपुरी वासियांे ने बधाई दी है। दीपक शर्मा की इस उपलब्धि पर अखिल भारतीय ब्राह्यण महासभा सनातन के जिलाध्यक्ष पंण् पुरूषोत्तकांत शर्मा सहित सभी पदाधिकारियों ने बधाईयां दी हैं।

पॉवर लिफ्टिंग में दीपक शर्मा ने फिर जीता गोल्ड मैडल.रौनक परिहार ने भी अपने वर्ग में जीता गोल्ड मैडल / Shivpuri News
More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »
- नगरपालिका पार्षदों ने अध्यक्ष, CMO, कार्यपालन यंत्री, सहायक यंत्री, उपयंत्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज को लेकर सौंपा SP को ज्ञापन / Shivpuri News
- जन्माष्टमी रैली में राजस्थान के यादव बंधुओं का भव्य स्वागत, पुष्पवर्षा से महका पाली-खरई मार्ग / Shivpuri News
- शिवपुरी में राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौड़ की जयंती पर निकला विशाल चल समारोह / Shivpuri News
- हिट एंड रन के मामले में अभियुक्त दोषमुक्त: मामले में अभियुक्त की ओर से पैरवी वरिष्ठ अधिवक्ता मुनेश मिश्रा के मार्गदर्शन में युवा अधिवक्ता प्रदीप यादव ने की / Shivpuri News
- पियूष जैन को मिला उच्च शिक्षा मंत्री से राष्ट्रीय सेवा योजना का राज्य स्तरीय सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार / Shivpuri News
Be First to Comment