शिवपुरी। साहब… मैंने बैंक से कर्जा लेकर छोटी सी दुकान डाली थी, लेकिन इस दुकान का सामान गांव में रहने वाले युवक ने फेंक दिया और लाठी व कुल्हाड़ी से मारपीट भी की जिससे परिजनों को चोटें आईं। अब आरोपित जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। कृपया आप मामले में कार्रवाई करवाएं। यह कहना था प्रेम आदिवासी पत्नी कल्लो आदिवासी ग्राम टोंगरा थाना सिरसौद का जो एसपी के पास अपनी फरियाद लेकर आई थी।
प्रेम आदिवासी ने बताया कि 26 दिसंबर को रात 9:30 बजे अपनी दुकान पर बैठी थी तभी सिरनाम आदिवासी पुत्र विजय आदिवासी आया वह शराब पिए हुआ था। दुकान पर आकर सिरनाम बोला की मुझे शराब पीना है और 10 रुपए वाली राजश्री की पुडिया मांगने लगा। जब पुडिया देने से मना किया तो गाली-गलौंज करने लगा और दुकान का सामान फेंक दिया। इसके बाद सिरनाम वहां से चला गया और रात 12 बजे फिर लौटकर आया इस बार उसके साथ उसकी बहन चंदा, भाई बंटी, हथराम एवं तीन-चार अन्य लोग थे। उक्त लोग घर पर आकर गाली-गलौंज करने लगे। जब गाली देने से मना किया तो लाठी व कुल्हाहड़ी से हमला बोल दिया। मारपीट होते देख मोहल्ले के लोग आ गए और उन्होंने हमें बचाया। घटना के बाद आरोपित जान से मारने की धमकी देकर भाग गए।
Be First to Comment