Press "Enter" to skip to content

नरवर में कार सवार बदमाशों ने किया युवक का अपहरण, पुलिस की दबिश के बाद छोड़कर भागे / Narwar News

नरवर। नरवर थाना क्षेत्र के तहत आने वाले नरवर चौराहे से एक युवक का कार सवार बदमाशों ने रविवार की रात एक युवक का अपहरण कर लिया। मामले की सूचना जैसे ही पुलिस को लगी तो उन्होंने तलाशी की और मामले की सूचना एसपी को दी। जहां एसपी ने मामले में तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

 

जानकारी के अनुसार गजराज सिंह कुशवाह निवासी ग्राम चकरामपुर तहसील नरवर रात्रि में नरवर चौराहे पर खड़ा हुआ था। तभी एक अज्ञात कार वहां आई और उक्त वृद्ध को अपने साथ ले गई। प्रत्यक्षदर्शीयों ने बताया है कि उक्त बदमाश पहले बाईक से आए और पहले बातचीत कर चले गए। उसके बाद यह लोग फिर कार में जबरदस्ती पकड़कर ले गए। घटना के कुछ समय बाद परिजनों के पास युवक की फिरौती को लेकर फोन भी आया परंतु पुलिस ने फिरौती देने से इंकार करते हुए टीमों को और सक्रिय कर दिया। पुलिस ने जब खोजबीन शुरू की गई तो उक्त युवक मड़ीखेड़ा जंगल में छोड़कर भाग गए। छूटकर आए युवक ने बताया कि बदमाश संख्या में पांच थे। मामले को लेकर पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। अपहरत युवक को छुडाने में टीआई मनीष शर्मा, एसआई अजय मिश्रा, रामनंद पचौरी, रामकुमार तोमर, प्रहलाद यादव, नारायण बंजारा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!