बामौरकलां थाना के नयागांव का मामला, गंभीर रूप से घायल छोटेलाल की इलाज के दौरान मौत
शिवपुरी। शराब के नशे में गालियां दे रहे युवक के सिर में एक व्यक्ति ने डंडा मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर संबंधित को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल डंडा मारने के बाद युवक घायल हो गया था और इलाज के दौरान ग्वालियर में उसकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार छोटेलाल (45) पुत्र लखन लोधी निवासी नयागांव की सिर में डंडा मारकर भरत सिंह लोधी पुत्र भावसिंह लोधी ने हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि छोटेलाल लोधी 11 अगस्त को शराब के नशे में गालियां दे रहा था। भरत लोधी ने गुस्से में छोटेलाल के सिर में डंडा मार दिया। परिजन छोटेलाल को पहले झांसी ले गए, फिर ग्वालियर भर्ती कराया। ग्वालियर में इलाज के दौरान 22 अगस्त को उसकी मौत हो गई। केस डायरी आने पर बामौरकलां थाना पुलिस ने बुधवार की देर रात केस दर्ज कर भरत सिंह लोधी को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में भरत के परिजन का कहना है कि छोटेलाल को बहुत समझाया लेकिन वह गंदी-गंदी गाली बके जा रहा था।
Be First to Comment