शिवपुरी। अवैध मदिरा बिक्री के विरुद्ध जिला प्रशासन द्वारा सख्ती से लगातार कार्यवाही की जा रही है। आबकारी टीम द्वारा बुधवार को अवैध मदिरा विक्रेताओं, होटल और ढाबों के विरूद्ध विभिन्न वृत्तों में कार्यवाही की गई।
जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि बुधवार को वृत्त शिवपुरी प्रभारी तीर्थराज भारद्वाज के द्वारा आदिवासी बस्तियों के पास अवैध मदिरा निर्माण की शिकायत पर कार्यवाही की गई। जिसमें ग्राम भडाबावड़ी, गंगोरा, बलारपुर आदि क्षेत्रों में कार्यवाही करते हुए 04 प्रकरण कायम किये गये। जिसमें कुल 1000 किलो गुड़ लहान मौके पर नष्ट कर 05 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जब्त की गई। जिसकी कुल अनुमानित कीमत लगभग 60 हजार रुपए है। यह कार्यवाही आबकारी उपनिरीक्षक तीर्थराज भारद्वाज, मुख्य आरक्षक अखयराज यादव, आरक्षक काशीराम एवं सतीश जयंत की टीम द्वारा की गई।
Be First to Comment