-कोलारस में पाल बघेल समाज की बैठक संपन्न
-वक्ताओं ने दिया सामाजिक जागरूकता लाने पर जोर
शिवपुरी। राजनैतिक हिस्सेदारी से ही समाज का विकास संभव है इसलिए समाज बंधुओं को समाज सेवा के साथ साथ राजनीति में भी भाग लेना चाहिये और राजनैतिक दलों से जुड़कर सक्रिय रूप से राजनीति करना चाहिए, यह कहना था अखिल भारतीय पाल महासभा शिवपुरी के जिलादयक्ष एड्वोकेट रामस्वरुप बघेल का। उन्होंने कोलारस में अखिल भारतीय पाल महासभा के कोलारस विधानसभा अद्यक्ष जसवंत बघेल की अद्यक्षता में आयोजित सामाजिक बैठक को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित किया। इस बैठक में बदरवास ब्लॉक अध्यक्ष नारायण सिंह बघेल गणेशखेड़ा ने कहा कि जब तक ब्लॉक स्तर पर समाज मजबूत नहीं होगी तब तक समाज को जिलास्तर पर मजबूत नहीं बना सकते। पाल महासभा के उपाद्यक्ष अमरसिंह पाल ने कहा कि समाज को उस राजनैतिक दल का साथ देना चाहिए जो हमारी विचारधारा के अनुरूप काम करें। कोलारस विधानसभा के अध्यक्ष जसवंत बघेल ने कहा कि मुझे जो जिम्मेदारी समाजिक संगठन ने सौंपी है मैं उस पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा। कार्यक्रम को युवाध्यक्ष नीरज पाल ने भी सम्बोधित किया, उन्होंने कहा कि युवा समाज का भविष्य हैं उन्हें समाज सेवा में आगे आना चाहिए। इस अवसर पर जिला उपाद्यक्ष श्रीलाल बघेल ने कहा की चुनावों में हमें अपना वोट जरूर करना चाहिए तभी हमारी गिनती होगी। महांमत्री जगन सिंह बघेल ने कहा कि हमें समाज की लड़ाई के साथ साथ पिछड़ा वर्ग की लड़ाई भी लड़ना होगी। कोलारस सम्मेलन समिती के अद्यक्ष अजमेर सिंह पाल पडोरा ने कहा कि हम सब लोगों को समाज के उन लोगों का सहयोग करना चाहिए जो सामाजिक जागरूकता के लिए काम कर रहे हैं। कार्यक्रम में ब्लॉक अध्यक्ष भगवान सिंह पाल, मनीराम पाल, शिवराज गोहरी, बहादुर पाल, रघुवीर पाल, पूरन पाल, पदम पाल, विनोद पाल, अवदेश पाल, सग्राम पाल चक्क, विजयपाल देहरदा, रमेश पाल खरेह, लिथरू राम चितारा, प्रहलाद राई,घनश्याम लालपुर, जगतपाल भड़ोता, धनीराम गनेशखेड़ा आदि मौजूद रहे।
पौधरोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
शिवपुरी। कोलारस में अखिल भारतीय पाल महासभा की बैठक के बाद सभी समाज बंधुओं ने फलदार पौधे लगाए और सभी समाजबंधुओं से अपील की कि वे अपने खेतों की मेड़ों पर फलदार वृक्ष जरूर लगाएं जिससे पर्यावरण सुरक्षित होगा और खेतों की मिट्टी का कटाव भी रुकेगा। इस दौरान आम, जामून, जामफल के पौधे रोपे गए।
Be First to Comment