Press "Enter" to skip to content

सहरिया समुदाय ने कलेक्ट्रेट पर किया हंगामा, लगाए नारे, कहा रोजगार दिलाओ / Shivpuri News

 

शिवपुरी। मंगलवार को शिवपुरी जिले की कलेक्ट्रेट पर सहरिया समुदाय के लोगों ने आकर नारेबाजी की और धरना प्रदर्शन किया। उक्त लोग रोजगार की मांग कर रहे थे। मामले को लेकर एक ज्ञापन भी दिया गया। ज्ञापन में बताया कि मध्यप्रदेश की सबसे विशेश 3 पिछड़ी जनजातियों में से एक सहरिया जनजाति है। जिसके पढ़े लिखे- बेरोजगार युवक-युवतियाें को शाासकीय सेवा में जोड़ने का प्रावधाान है। इसलिए सहरिया जनजाति के बेरोगार युवा-युवतियों को संविदा शाला शिक्षक, तृतीय, चतुर्थ श्रेणी या पुलिस आरक्षक, वनरक्षक के रूप में शाासकीय सेवा में सीधी भर्ती करवाएं व कैंप लगाकर युवकों को नौकरी दें। इसके बाद सहरिया समुदाय के लोगों ने रोजगार की मांग को लेकर हंगामा किया और कलेक्ट्रेटर पर प्रदर्शन किया और कहा कि अगर रोजगार नहीं मिला तो वह आंदोलन करेंगे। इस दौरान सहरिया समुदाय से पहलवान, सूरज, राहुल, श्विराज, बृजेश, सुरेंद्र, अरविंद, रामलखन, उदल सहित एक सैकड़ा युवा मौजूद थे।

More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!