शिवपुरी। साहब….! आए दिन देवर शराब पीकर घर पर आ जाता है और मुझे परेशान करता है। इतना ही नहीं उसने घर पर भी कब्जा जमा लिया है। हम किराए के मकान में रहकर अपना गुजर-बसर कर रहे हैं। अब देवर घर में सट्टे का कारोबार कर रहा है मुझे डर है कि कहीं गुपचुप तरीके से बह प्रॉपट्री न बेच दे। यह कहना था सरस्वती उपाध्याय निवासी सब्जी मंडी के पीछे पुरानी शिवपुरी का जो थाना देहात में अपनी फरियाद लेकर पहुंची।
आवेदन के माध्यम से सरस्वती उपाध्याय ने बताया कि उसका निचला बाजार राठौर मोहल्ला में मकान व मां आशा किराना स्टोर नाम से दुकान है। इस मकान व दुकान में देवर सुशील उपाध्याय ने अपना कब्जा जमा लिया है। सुशील उपाध्याय अपराधी किस्म का युवक है। उसने गाली-गलाैंज कर हमें घर से निकाल दिया। अब हम किराए के मकान में रह रहे हैं। यहां भी देवर सुशील शराब पीकर आ जाता है और गाली-गलौंज कर पति, बच्चे को जान से मारने की धमकी देता है। अब देवर मकान में सट्टा कारोबारियों के साथ मिलकर सट्टे का काम कर रहा है। सुशील से मेरे परिवारजनों को जान का खतरा है एवं प्रापट्री गुपचुप तरीके से बेचे जाने का डर है। अत: मामले में कार्रवाई करें।
Be First to Comment