शिवपुरी। साहब…! मेरे भाई शिम्भू खटीक की 24 जुलाई 2020 को एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। मौत के बाद मिलने वाली अनुग्रह सहायता राशि आज तक नहीं मिली है। यह कहना था जनसुनवाई में शिकायत करने आए भारतसिंह खटीक का।
भारत ने बताया कि भाई की मौत के बाद अनुग्रह राशि के लिए आवेदन ग्राम पंचायतसचिव को दिया लेकिन मौत के एक साल बाद भी यह राशि नहीं मिली है। मामले को लेकर जब पूछताछ की तो एक ऑफिस से लेकर दूसरे ऑफिस तक के चक्कर लगवा दिया लेकिन कोई हल नहीं निकला। जब जनपद पंचायत करैरा के कर्मचारियों से जानकारी चाही गई तो उन्होंने भी देने से मना कर दी। इसके बाद सीएम हेल्पलाइन पर भी शिकायत की यह शिकायत एल 1 अधिकारी से लेकर एल-4 अधिकारी तक गई लेकिन कुछ नहीं हुआ और शिकायत बिना निराकरण के बंद करवा दी। अब कलेक्टर से मामले में कार्रवाई कर अनुग्रह राशि दिलाए जाने की मांग भारत ने की है।
Be First to Comment