Press "Enter" to skip to content

साडियां सूट्स आकर्षक रेंज में उपलब्ध / Bhopal News

 

भोपाल- राजधानी भोपाल के रविशंकर नगर कम्युनिटी हॉल में 10 दिवसीय अखिल भारतीय सिल्क कॉटन एग्जिबिशन का आयोजन किया है। त्यौहार के समय शहर में आयोजित हो रही इस अनोखी एग्जीबिशन में करीब 40 प्रांतों के व्यापारी वर्ग ने अपने स्टाल सजाएं है जहां लोगों की सुविधानुसार कपड़ो की श्रृंखला मौजूद हैं। आयोजक ताराश्री का कहना है कि सिल्क कॉटन फेब में बनारस, भागलपुर बंगाल, बिहार, पंजाब, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ, दिल्ली, उडिसा, आंध्रप्रदेश, कर्नाटक, गुजरात जैसे करीब 40 से भी ज्यादा कारिगिरो ने स्टॉल लगाये है इसमें हर प्रांत के विशिष्ट पहनावे की आकर्षक रेंज को शामिल किया गया है। ताराश्री का कहना है कि कोविड के कारण ग्राहको की कमी जरुर है मगर फेब में साडियो, सूट सहित अन्य उत्पादो की आकर्षक डिजाइनों की वजह से धीरे धीरे लोगो का रुझान खरीददारी के प्रति बढ रहा है। खास बात यह है कि फेब में उत्पाद काफी किफायती है और हर रेंज में उपलब्ध है यहां हर वर्ग का व्यक्ति अपनी पसंद की खरीददारी कर सकता है। यह फेब 29 अगस्त तक सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक रहेगी.

बनारस से आए साड़ी व्यापारी जुल्फिकार अली ने बताया कि फेब में यहां साडी, सूट, शॉल और स्टॉल उपलब्ध है साडियां बेहतर दाम में दी जा रही है साथ ही कलर कॉम्बिनेशन भी ट्रेंड के हिसाब से मिल जायेगा। उन्होंने बताया कि बनारस के ही धागे से निर्मित एक साड़ी को बनाने में तीन से चार महीने का समय लगता है। दो कारीगर मिलकर एक साड़ी बनाते हैं।

कोलकाता से आये कारीगिर समीर ने बताया कि हमारे यहां सिल्क, सूती में कई डिजाइन की साडिया उपलब्ध है।

More from BhopalMore posts in Bhopal »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!