शिवपुरी। आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के निर्माण अंतर्गत जिला रोजगार कार्यालय शिवपुरी द्वारा रेडिएंट आईटीआई कॉलेज शिवपुरी के सहयोग से युवाओं को रोजगार अवसर उपलब्ध करवाने हेतु 30 एवं 31 जुलाई को सुबह 10 बजे से दोपहर 3.30 बजे तक महल कालोनी रोड पर स्थित रेडियंट आईटीआई कॉलेज में दो दिवसीय प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जा रहा है। इसके एक दिन पहले रेडिऐंट कॉलेज के द्वारा इंटरव्यू की तैयारियों के बारे में जानकारी दी गई। हम जानते है कि किसी भी Job को प्राप्त करने के लिए चाहे Private हो या Govt. जॉब, हमें Interview से गुजरना होगा, बिना Successful Interview दिए बिना हम अच्छे जॉब्स की कल्पना तक नहीं कर सकते है | Interview जॉब के लिए कितनी जरुरी है आप इस Point से समझ गए होंगे |
यदि आपमें जॉब के लिए सारे अच्छे गुण है फिर भी जॉब नहीं मिलती क्यों ? क्योंकि आपने सही तरीके से इंटरव्यू नहीं दिया और आपका जॉब reject हो जाता है |
मालुम होना चाहिए कि Interview के दौरान इंटरव्यू लेने वाला आपकी हर छोटी छोटी बातों को Notice करता है इसलिए इंटरव्यू में जाने से पहले इंटरव्यू के लिए अच्छी Preparation करनी होगी| सीआईआई मॉडल करियर सेंटर जबलपुर के अभिषेक व्यास ने बताया कि उन्हें प्रक्षेप प्रा.लि. द्वारा बुलाया गया है। यह जॉब फेयर उन्हीं के द्वारा आयोजित किया जा रहा है। इसमें देश की बड़ी-बड़ी कंपनियां आ रही है। रेडिएंट की पहल पर इतनी बड़ी कंपनियां यहां आ रही है।
Be First to Comment