Press "Enter" to skip to content

रेडिएेन्ट में स्टार्टअप सेमीनार : परिश्रम, लगन, धैर्य के साथ व्यवसाय शुरू किया जाए तो सफलता मिलना तय : विनयेन्द्र प्रताप / Shivpuri News

शिवपुरी। रेडिऐन्ट महल रोड शिवपुरी पर स्टार्टअप मार्गदर्शन सेमीनार का आयोजन किया गया जिसमें 50 से अधिक युवाओं ने अपनी रूचि अनुसार व्यवसाय चुनने एवं परियोजना निर्माण संबधी टिप्स प्राप्त किए।

आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश बनाने के लिए रेडिऐन्ट ग्रुप, प्रक्षेप एवं जिला रोजगार कार्यालय शिवपुरी के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित “स्टार्टअप गाइडेंस” सेमीनार में टाटा ट्रस्ट भोपाल के प्रशिक्षक विनयेन्द्र प्रताप सिंह सेंगर ने जिले के बेरोजगारों एवं अपना उद्यम आरम्भ करने व्यक्तियों को मार्गदर्षन दिया। श्री सेंगर ने बताया कि निर्माण एवं सर्विस सेफ्टर्स में कम्पनी, ट्रस्ट सोसायटी पंजीयन प्रक्रिया पूर्ण की जानी चाहिए। भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना “ स्टार्टअप” के तहत एम.एस.एम.ई अन्त्तर्गत पंजीयन कराकर सरकारी मदद हासिल हो सकती है।

परिश्रम, लगन,धैर्य, निर्णय लेने की क्षमता नया अविष्कार, इनोवेशन के साथ अपनी क्षमता अनुसार व्यवसाय का चयन किया जाए तो सफलता मिलना तय है आप अपना उद्यम आरम्भ कर स्वयं रोजगार प्राप्त करते है वही अनेक व्यक्तियों को भी रोजगार उपलब्ध करा सकते है। आयोजन के आरम्भ में रेडिऐन्ट के संचालक शाहिद खान ने मुख्य प्रषिक्षक विनयेन्द्र प्रताप सिंह सेंगर व शुभम गर्ग को गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया तथा स्वागत भाषण दिया। आभार अखलाक खान ने व्यक्त किया। कार्यक्रम में अनेक छात्र-छात्राएं एवं स्टार्टअप मार्गदर्शन की चाह रखने वाले व्यक्ति शामिल हुए।

More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: