शिवपुरी। जिस प्रकार से महाराष्ट्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस से मिलकर शिवसेना सरकार चला रही है वही समय अब मप्र, उप्र और अन्य राज्यों में भी आने वाला है इसलिए अभी से आप ग्रामीणजन किसी के बहकावे में ना आए और अपने मताधिकार का प्रयोग राष्ट्रीय कांग्रेस के लिए करें, आज भले ही इन दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में आपके पास कोई नहीं पहुंचा हो लेकिन राष्ट्रीवाद कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पंवार व डॉ. धीरज शर्मा सहित मप्र अध्यक्ष नीलेश शर्मा, राष्ट्रीय सचिव एवं प्रभारी मप्र सतीश काठरवाड़ा, मप्र महासचिव जानकी पाण्डे और संगठन मंत्री मप्र चन्द्रहाससिंह तोमर के निर्देशानुसार ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीणजनों के बीच राष्ट्रवादी युवा कांग्रेस जरूरी पहुंच रही है। यह कहना था राष्ट्रवादी युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राकेश वंशकार का जो जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में दौर कर ग्रामीणजनों से उनके हाल-जाल जान रहे थे और कोरोना काल के समय में अपनों से बिछड़े परिवारों के यहां शोक संवेदना जताने के लिए ग्रामीणजनों के पहुचें थे।
इस दौरान राष्ट्रवादी युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राकेश वंशकार का यह दौरा जिले की करैरा विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों में रहां जहां वह जिन घरों में गए वहां परिजनों के बीच बैठकर उनसे अपनत्व के भाव की बात कही और जहां दु:ख जताया वहां शोकाकुल परिवार को ढांढस भी बंधाया। इस दौरान ग्रामीण क्षेत्रों के सरपंचों से भी चर्चा की और उन्हें राष्ट्रवादी कांग्रेस की विचारधारा से अवगत कराया गया जिस पर अधिकांश ग्रामीणजनों ने राकेश वंशकार को अपना आर्शीवाद प्रदान किया और राष्ट्रवादी कांग्रेस से जुड़कर क्षेत्र के मुद्दों की लड़ाई लडऩे की बात कही।
Be First to Comment