शिवपुरी। खबर कोतवाली थाना क्षेत्र से आ रही है। यहां एक रेलवे आरक्षण में टिकट बुकिंग करने वाले कर्मचारी पर हमला कर 24 हजार लूट की वारदात को अंजाम दिया। मामले में पुलिस ने दो अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर आरापितों की तलाश शुरू कर दी है।
फरियादी ने पुलिस को बताया कि वह पुराना रेल्वे स्टेशन आरक्षण कार्यालय में टिकट बुकिंग का काम करता है। बुधवार को शाम के समय ऑफिस टाइम खत्म होने के बाद रात करीबन 9 बजे वह बुकिंग के रुपए 23 हजार 905 व एक रेलवे वारंट लेकर घर जा रहा था तभी पीछ से एक लड़का आया और लात मार दी जिस कारण मैं नीचे गिर गया उसके पीछे से एक दूसरा लड़का आया और उसने सिर में कट्टा अड़ाकर मुझसे 23 हजार 905 रुपए एवं एक रेल्वे वारंट लूट ले गए। घटना के बाद युवक थाने गया और मामले में केस दर्ज करवाया।
Be First to Comment