Press "Enter" to skip to content

रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में चाइल्ड लाइन द्वारा आंगनवाड़ी केन्द्र पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया / Shivpuri News

शिवपुरी ।  लाल माटी स्तिथ आंगनवाड़ी केन्द्र पर बच्चों के साथ रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बहनों द्वारा अपने भाई की लंबी आयु और सुखी जीवन की कामना के लिए उन्हें रक्षा सूत्र यानि राखी बांधने के अलावा अपने भाई की आरती उतारते हुए माथे पर तिलक लगाया। वहीं भाई द्वारा भी अपनी बहन का जीवन भर साथ देने व उसकी रक्षा करने का वचन दिया। भाई-बहन के प्रेम को समर्पित यह त्यौहार (रक्षा बन्धन) हर साल पूरे देश में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। इस अवसर पर चाइल्ड लाइन शिवपुरी द्वारा

लाल माटी स्तिथ आंगनवाड़ी केन्द्र पर बच्चों के साथ रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बहनों द्वारा अपने भाई की लंबी आयु और सुखी जीवन की कामना के लिए उन्हें रक्षा सूत्र यानि राखी बांधने के अलावा अपने भाई की आरती उतारते हुए माथे पर तिलक लगाया।

इसके अलावा सभी भाईयों द्वारा अपनी बहन को उपहार के रूप में मास्क व सेनिटाइजर भी  दिया ।

चाइल्ड लाइन द्वारा सभी उपस्थित बच्चों को मास्क, सेनिटाइजर दिए गए जो उपहार रूपी भाई द्वारा अपनी अपनी बहनों को सुरक्षा हेतु दिया गया उनके द्वारा मास्क व सेनिटाइजर का इस्तेमाल करने की सलाह दी गयी। इस कार्यक्रम में    चाइल्ड लाइन से सेंटर समंवयक अरुण कुमार सेन, टीम सदस्य, हिम्मत सिंग, संगीता चव्हाण, विनोद  परिहार, समीर खान, अवसार बानो, सुल्तान सिंग, काउंसलर सृष्टि औझा, वालिन्टियर नीरज कुमार।आँगनवाड़ी कार्यकर्ता वीनूसेंगर,सहायिका रामसखी,महिलाएं एवं बच्चे उपस्थित  रहे।

More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: