Press "Enter" to skip to content

पिता के पद चिन्हों पर चलते हवलदार बेटे को भी मिला राष्ट्रपति पदक / Shivpuri News

शिवपुरी। यहां एक पिता को अपने पुत्र से आस रहती है कि वह बड़ा होकर मेहनत व ईमानदारी के साथ उनका नाम रोशन करें। ऐसा ही कुछ कर दिखााया है एसपी ऑफिस में अकाउंटेंट नसीद अहमद के पुत्र ने। यहां बता दें कि नसीद अहमद को सन् 1997 में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए तत्कालीन मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह के हाथों राष्ट्रपति पदक मिला था। यहीं सम्मान उनके बेटे नसीद अहमद को पुलिस सेवा में उत्कृष्ट कार्य करते हुए मिला। उन्हें यह पदक मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा दिए गया।

पुलिस लाइन में पदस्थ प्रधान आरक्षक जहीर खान ने बताया कि 30 जुलाई 1991 को वह पुलिस सेवा में आए थे। तभी से उन्होंने अपनी पुलिस सेवा के दौरान अपने आचरण को स्वच्छ रखा। नियत समय पर ड्यूटी दी और समय-समय पर बेहतर पुलिसिंग के लिए उन्हें एसपी द्वारा सम्मानित भी किया गया। पिता से मिले संस्कारों के चलते उन्होंने अपने कार्य में निडरता के साथ-साथ ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा को बेहतर ढंग से निभाने का प्रयास किया। यही कारण है कि 28 साल की सेवा के दौरान कभी भी उन्हें सजा नहीं मिली और कोई भी गलत रिमार्क उनकी सेवा पुस्तिका पर नहीं लगा। यही कारण रहा कि जब उत्कृष्ट काम करने वाले पुलिसकर्मियों के नाम विभाग ने 2019 में मांगे तो उसमें शिवपुरी से प्रधान आरक्षक जहीर खान का नाम ऊपर भेजा गया। उत्कृष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पदक की सिफारिश हुई तो उसमें प्रदेश के 68 पुलिस अधिकारियों के साथ उनका नाम भी शामिल था। शिवपुरी जिले से वह एकमात्र प्रधान आरक्षक थे, जिन्हें इस पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया।

More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!