शिवपुरी। पुराने बस स्टैंड से यदि फिजिकल रोड पर आप कार, ऑटो या जीप से आते-जाते हैं तो शुक्रवार को आप यहां से नहीं निकल सकेंगे। दरअसल गणेश चतुर्थी की शोभा यात्रा के चलते पुराने बस स्टैंड से फिजिकल जाने वाले मार्ग को वन वे घोषित कर दिया है। इस मार्ग पर जिले भर के लोग मूर्तिकारों से भगवान गणेश की प्रतिमाएं लेने आते हैं इस वजह से यह निर्णय लिया गया है।
यातायात प्रभारी रणवीर सिंह यादव ने बताया कि शुक्रवार को गणेश चतुर्थी है और सुबह 8 बजे से लेकर रात 8 बजे तक फिजिकल रोड को वन वे रखा जाएगा। इस दौरान यहां से न तो भारी वाहन निकल सकेंगे और न ही यहां से ऑटो, कार, जीप को निकाला जा सकेगा। ट्रेक्टर-ट्रॉली भी इस मार्ग से निकलना प्रतिबंधित रहेंगे। यदि भगवान गणेश की मूर्ति लेने आप जा रहे हैं तो फिर आपको फिजिकल रोड तक पहुंचने के लिए 2 किमी का चक्कर लगाना पडेगा।
पुराने बस स्टैंड से लेकर पहले दो बत्ती चौराहे तक जाएंगे और फिर यहां से परशुराम चौक फिजिकल कॉलेज होते हुए सीधे आप मूर्तिकारों के यहां तक पहुंच सकेंगे। इसके बाद फिजिकल रोड से आप बाहर तो निकल सकेंगे लेकिन पुराने बस स्टैंड से फिजिकल रोड पर जाना प्रतिबंधित रहेगा।
Be First to Comment