पोहरी। भाजपा मण्डल पोहरी की एक दिवसीय कार्यसमिति की बैठक में पूर्व विधायक एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रहलाद भारती ने मुख्य अतिथि की आसंदी से कार्यकर्ताओं को पार्टी का आदर्श चेहरा बनाने के लिए आव्हान किया साथ ही पार्टी के सूत्र सबका साथ, सबका विकास एवं सबका विश्वास के सूत्र पर चलने की सलाह दी।
पूर्व विधायक भारती ने सेवा ही संगठन एवं स्वालम्बी मण्डल, सक्षम ग्राम केन्द्र, सक्रिय बूथ विषय का प्रतिपादन किया। स्वास्थ एवं स्वयं सेवक योजनाओं पर डाॅ हरिशंकर धाकड तथा आगामी गतिविधियों कार्यक्रमों की समीक्षा एवं योजना पर विषय पर विचार रखे। वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री केशव सिंह तोमर ने समापन भाषण एवं आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का सफल संचालन मण्डल महामंत्री दिनेश जाटव ने किया। कार्यक्रम में मण्डल कार्यकारणी सदस्य एवं समस्त कार्यकर्तागण उपस्थित रहे। मण्डल में दिवंगत कार्यकर्ताओं को श्रद्धांजलि देते हुए शोक प्रताव का वाचन किया एवं दो मिनिट का मौन रखा गया।
Be First to Comment