Press "Enter" to skip to content

मेंटीनेंस के कारण अाधे से ज्यादा शहर की बिजली रहेगी गुल / Shivpuri News

शिवपुरी। आवश्यक रखरखाव का कार्य किए जाने हेतु 33 के.व्ही. डाकबंगला एवं बाणगंगा उपकेन्द्र से निकलने वाले फीडरों पर 01 सितम्बर को विद्युत प्रवाह बंद रहेगा।

33/11 के.व्ही. डाकबंगला उपकेन्द्र से निकलने वाले कोर्ट फीडर, विवेकानंद, न्यू ब्लॉक, खुडा, हॉस्पीटल, कमलागंज, जलमंदिर फीडर के बंद रहने से प्रातः 08 बजे से प्रातः 10.30 बजे तक गांधी कॉलोनी, बैंक कॉलोनी, कमलागंज, बाबू क्वाटर, विवेकानंद, हाथीखाना, रामबाग कॉलोनी, खुडा न्यू द्वारिकापुरी, ग्वालियर बायपास, नमो नगर, कस्टम गेट, नवाब साहब रोड, कोर्ट रोड, कलेक्ट्रेट, जलमंदिर एवं आसपास के क्षेत्र प्रभावित रहेंगे। इसी प्रकार 33/11 के.व्ही. बाणगंगा उपकेन्द्र से निकलने वाले आर.के.पुरम, टी.वी.टावर, सिटी. सोनचिरैया, सैलिंग क्लब, विष्णु मंदिर, चीलौद फीडर के बंद रहने से दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक मोहिनी सागर, आर.के.पुरम, नूरानी मस्जिद, टी.वी.टॉवर, झीगुरा, पटेल नगर, विवेकानंदपुरम, सौनचिरैया, सैलिंग क्लब, करोंदी, दर्पण कॉलोनी, बाणगंगा, वन विद्यालय, फक्कड़ कालॉनी, विष्णुमंदिर, सिद्धेश्वर मंदिर, सईसपुरा, घोसीपुरा, संजय कॉलोनी, प्रियदर्शिनीय नगर, शिवशक्ति नगर, विकास प्राधिकरण, फिजीकल रोड़, पुराना बस स्टेण्ड, नरेन्द्र नगर, दो बत्ती चौराहा, इन्द्रानगर, शिवानगर, मोहन नगर, सर्वोदय नगर एवं आसपास क्षेत्र शामिल हैं।

More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!