Press "Enter" to skip to content

चाइल्ड लाइन स्वयं सेवकों के घर पर किया पौधारोपण / Shivpuri News

िशवपुरी। चाइल्ड लाइन शिवपुरी की ओर से चलाए जा रहे अभियान के तहत टूरिस्ट वेलकम सेंटर परिसर व चाइल्ड लाइन स्वयं सेवकों के घर पर पौधारोपण किया गया। जिसमे फलदार, छायादार एवं औषधीय पौधे चाइल्ड लाइन कार्यकर्ताओं द्वारा लगाए। चाइल्ड लाइन से सेंटर समन्वयक द्वारा कहा कि कोरोना काल में हजारों लोगों कोऑक्सीजन की कमी की वजह से जान गंवानी पड़ी है। कोरोना ने हरियाली की जरूरत को महसूस कराया है। इस दौर में  पौधारोपण मिशन एक वरदान साबित होगा। पौधा मानव व जीव जंतु के लिए वरदान हैं। इसके बिना धरती पर जीवन की कल्पना करना संभव नहीं है। व्यक्ति को अपने जीवन में अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए। चाइल्ड लाइन पौधरोपण मिशन अभियान में पौधे लगाए जा रहे हैं। पौधों के संरक्षण संकल्प लिया गया। पौधारोपण कार्यक्रम में चाइल्ड लाइन नोडल शालिनी दिवाकर, चाइल्ड लाइन सेंटर समन्वयक अरुण कुमार, चाइल्ड लाइन टीम सदस्य, संगीत चव्हाण, हिम्मत रावत, समीर खान, विनोद परिहार, अवसार बानो, सुल्तान सिंह काउन्सलर सृष्टी ओझा, व वालंटियर नीरज मौजूद थे।

More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!