शिवपुरी। ग्राम सतनबाड़ाकलां, सरकारी अस्पताल के पीछे, काली माता मंदिर के पास हैंडपंप 10-15 दिनों से खराब पड़ा हुआ है। माह मई में हैंडपंप को ठीक किया गया था उस वक्त हैंडपंप से एक पाइप निकाल लिया गया था। जो आज दिनांक तक नहीं डाला गया है। जिससे हैंडपंप बहुत ही टाईट चल रहा था। इस हैंडपंप से लगभग 80-100 परिवारों की पानी की पूर्ति होती है।
ग्रामवासी भूरा, गीता, राधा, बंटी, राहुल, प्रेमी, सतवीर आदि ने बताया कि सुबह रोजगार की तलाश में गांव से शहर ओर आ जाते हैं दिन में हमारी माता-बहने पानी भरती है। हैण्डपंप टाईट चलने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। सही करने वाले काॅल तो रिसीव करते है और बोलते है कि आॅफिस पर अभी गाड़ी नहीं है। ग्रामवासी हैंडपंप पर निर्भर है हमारे पास ऐसा कोइ संसाधन नहीं है कि हम 2 दिन तक पानी कहीं और से भर सकें। मामले को लेकर पीएचई विभाग से लेकर 181 पर शिकायत की गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
Be First to Comment