Press "Enter" to skip to content

टूरिज्म डेवलपर ने 100 पीपल के पौधे रोप की अभियान की शुरूआत / Shivpuri News

 

िशवपुरी। आज टूरिज्म डेवलपर शिवपुरी द्वारा 100 पीपल के पौधारोपण अभियान का शुभारंभ शिवपुरी प्रभारी मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया, भाजपा जिला अध्यक्ष राजू बाथम, हरवीरसिंह रघुवंशी, राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा, कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी की मौजूदगी में किया गया। समिति की सदस्य मार्गदर्शिका समीक्षा भार्गव, कोषाध्यक्ष राजेंद्र डंगवाल, मीडिया प्रभारी महामाया शर्मा, आकाश राजपुरोहित मौजूद रहे। टूरिज्म डेवलपर शिवपुरी लगातार शिवपुरी के पर्यटन विकास को लेकर काम कर रहा है। इसी क्रम में शिवपुरी को हरा-भरा करने के लक्ष्य को लेकर 100 पीपल के पौधे लगाने का संकल्प लिया गया। इस मुहिम में समिति के सभी सदस्य अग्रसर रूप से कार्यरत है समिति के अध्यक्ष अमन चौधरी, समिति सचिव राहुल शर्मा, सहसचिव उपेंद्र शर्मा, उपाध्यक्ष वैभव श्रीवास्तव, व्यवस्थापक मयंक त्रिपाठी, संरक्षक निखिल चौकसे, विशेष सलाहकार अभिनव सिरोठिया, विशेष सदस्य वेद प्रकाश गौर इस मुहिम में लगातार कार्य कर रहे हैं। शुभारंभ के अवसर पर इस मुहिम में शिवपुरी के गणमान्य नागरिक भी मौजूद रहे।

More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!