शिवपुरी। खबर शिवपुरी शहर से आ रही हैं यहां पायोनियर प्रा. आईटीआई के छात्रा हिन्दी स्टोनो के छात्रों के साथ धोखाधड़ी की है। सत्र 2018-19 के प्रवेशित छात्रों का हिन्दी स्टेनोग्राफी पूरक परीक्षा का परिणाम अभी तक नहीं आया है। अपनी परेशानी को लेकर छात्र कलेक्ट्रेट जनसुनवाई में अपनी और एक आवेदन के माध्यम से अपनी समस्या से अवगत कराया।
छात्रों ने बताया कि उनकी पूरक परीक्षा 26 नवंबर 2020 को आयोजित कराई थी लगभग 10 माह बीतने के बाद भी परिणाम नहीं आया। जबकि परीक्षा का परिणाम 4-5 माह के अंदर आ जाता है। जब इस संबंध में संस्था में पूछताछ की तो बताया गया कि उनकी सभी उत्तर पुस्तिकाएं खो चुकी है। इसके बाद पायोनियर के संचालक द्वारा पुन: आयोजित होने वाली स्टोनो की परीक्षा की जानकारी नहीं दी। पयोनियर के संचालक द्वारा हमारे साथ धोखाधड़ी की गई है। अत: संस्था के संचालक के खिलाफ कार्रवाई कर हमारा परीक्षा परिणाम निकलवाने में सहायता करें।
Be First to Comment