Press "Enter" to skip to content

प्यार में असफल रहे युवक ने युवती के अश्लील फोटो फेसबुक पर डाले, मामला दर्ज  / Karera News

 

करैरा। करैरा पुलिस ने हरदा निवासी एक युवक राहुल कुशवाह के खिलाफ करैरा की मडौरीपुरा गांव में रहने वाली एक युवती की रिपोर्ट पर से आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। बताया जाता है कि आरोपी और युवती के बीच प्रेम प्रसंग था। लेकिन जब आरोपी युवती का प्यार हांसिल नहीं कर सका तो उसने युवती के अश£ील फोटो फेसबुक और इंस्टाग्राम पर वायरल कर दिए। आरोपी ऐसा पूर्व में भी दो बार कर चुका था। लेकिन उस समय उसने वह फोटो हटा लिए थे। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भादवि की धारा 66सी, 66डी, 67 ए आईटी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया।

जानकारी के अनुसार पीडि़ता ने शिकायती आवेदन देकर पुलिस से शिकायत की है कि उसका सजातीय युवक राहुल पुत्र महेश कुशवाह निवासी साईं बाबा मंदिर के पास हरदा से जान पहचान थी। चूकि उसकी उससे दूर की रिश्तेदारी थी। इसलिए वह उसके साथ आती जाती थी। इसी दौरान आरोपी ने उसके कुछ अश्लील फोटो खींच लिए। जिन्हें आरोपी ने अपने मोबाइल में सेव कर लिए। दो माह पहले 2 जुलाई को राहुल ने उसके कुछ फोटो फेसबुक पर वायरल कर दिए। लेकिन जब उसने आपत्ति की तो राहुल ने वह फोटो हटा लिए। इसके बाद एक माह पूर्व उसने फिर उसके फोटो फेसबुक पर डाल दिए। उस समय उसने फिर आपत्ति की तो राहुल ने पुन: वह फोटो डिलीट कर दिए। लेकिन 2 सितम्बर को राहुल ने अपने मोबाइल से इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फिर फोटो डाल दिए। जब उसने राहुल से बात की तो उसने फोटो डिलीट करने से इंकार कर दिया। जिसकी शिकायत थाने में आवेदन देकर की गई। जिसकी जांच के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।

More from KareraMore posts in Karera »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!