शिवपुरी। खबर डहरवारा क्षेत्र से आ रही है एक युवक ने मोर पर पत्थरों से हमला कर पहले उसे घायल किया फिर उसकी गर्दन दबा कर मौत के घाट उतार दिया। इसी दौरान कुछ ग्रामीण निकले जिन्होंने युवक का पीछा किया लेकिन वह भाग गया।
ग्रामीण सनी सोनी ने बताया कि रोज की तरह आज ही वह सुबह की सैर पर निकले थे उन्होंने देखा गांव का ही रहने वाला एक युवक विजय खरे खेत में नाचे मोर पत्थरों से रहा है मोर घायल हो गया और विजय घायल मोर के पास जाकर उसकी गर्दन दवा दी जिससे उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों ने युवक को पकड़ने के लिए उसका पीछा किया लेकिन वह भाग गया घटना की सूचना पुलिस व फॉरेस्ट टीम को दी गई लेकिन दो घंटे गुजर जाने के बाद फॉरेस्ट व पुलिस कर्मचारी मौके पर पहुंचे ।पीएम व मृतक मोर को ले गए और मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Be First to Comment