पर्यटन की संभावनाओं को लेकर बैठक आयोजित
शिवपुरी। जिले में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। यहां माधव नेशनल पार्क, कई ऐतिहासिक स्थल और जलप्रपात हैं। इन पर्यटक स्थलों का जीर्णोद्धार करके विकसित स्वरूप दिया जाएगा जिससे पर्यटक नगरी कहलाने वाली शिवपुरी को फिर से पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनाया जा सके। जिले में पर्यटन की संभावनाओं को लेकर शनिवार को सेलिंग क्लब में बैठक आयोजित की गई।
बैठक में सीसीएफ डीके पालीवाल, कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह, एसपी राजेश सिंह चंदेल, जिला पंचायत के सीईओ एचपी वर्मा, अपर कलेक्टर उमेश शुक्ला, डीएफओ मीना मिश्रा, सहायक कलेक्टर काजल जावला, मध्य प्रदेश सहकारी पर्यटन संघ के अध्यक्ष अरविंद सिंह तोमर सहित अन्य अधिकारी एवं समाजसेवी मौजूद थे। बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा करते हुए सभी से सुझाव भी लिए गए।
उल्लेखनीय है कि पर्यटन संवर्धन योजना के तहत जिले से प्रस्ताव तैयार कर भेजा जाएगा। इसके तहत जिले में कई गतिविधियां प्लान की गई हैं। उपलब्ध संसाधनों का उपयोग करते हुए किस प्रकार पर्यटक स्थलों को और आकर्षक बनाया जाए इसके लिए योजना बनाई जा रही है। सहायक कलेक्टर श्रीमती काजल जावला ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से जानकारी दी और बताया कि वेलकम सेंटर को केंद्र बनाकर टूरिस्ट को जानकारी दी जाएगी। इस योजना के तहत वनडे सर्किट पर फोकस किया जा रहा है जिसमें शिवपुरी आने वाले पर्यटकों को माधव नेशनल पार्क के अलावा भदैया कुंड, बाढ़ गंगा, छत्री स्थल, पुरातत्व संग्रहालय देखने का अवसर मिलेगा। इन स्थलों को उनका ऐतिहासिक स्वरूप बनाए रखते हुए जीर्णोद्धार कराया जाएगा। इसके अलावा इको टूरिस्ट विलेज भी चिन्हित किया जा रहा है।
बैठक में कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने कहा कि विभिन्न गतिविधियों के तहत अलग-अलग ग्रुप को चिन्हित कर नेशनल पार्क और अन्य स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा ताकि लोगों को विभिन्न स्थलों के बारे में जानकारी दी जा सके। उन्होंने कहा कि अभी हमें शिवपुरी के पर्यटन को विकसित करने के लिए अधिक प्रचार प्रसार करना होगा। साथ ही उपलब्ध संसाधनों के साथ और जन सहयोग से इन स्थलों को आकर्षक बनाना होगा ताकि पर्यटको की रुझान बढ़े।
Be First to Comment