Press "Enter" to skip to content

राज्य सेवा व वन सेवा परीक्षा में बेल्ट, हाथ घड़ी, क्लचर आदि लाना होगा प्रतिबंधित / Shivpuri News

शिवपुरी। मप्र लोक सेवा आयोग इंदौर द्वारा राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2021 दो सत्रों में रविवार 25 जुलाई को आयोजित की जाएगी। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा दो सत्रों में शिवपुरी शहर में कुल 16 परीक्षा केंद्रों पर संपन्न होगी। उक्त परीक्षा सुचारू रूप से संपन्ना कराने हेतु कंट्रोल रूम स्थापित कर अधिकारी एवं कर्मचारी नियुक्त किए गए है। कंट्रोम रूम हेतु नियुक्त अधिकारी एवं कर्मचारी में अल्पसंख्यक पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के सहायक संचालक राजकुमार सिंह, सहायक वर्ग-तीन रोहित चिडार शामिल है। कंट्रोल रूम का दूरभाष क्रमांक 07492-232860 रहेगा। कंट्रोल रूम में 25 जुलाई को सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक सुचारू रूप से कार्य संपादित किया जाएगा।

परीक्षार्थी अपने साथ कफलीफ, चश्मा, जूते-मोजे, हाथ के बैंड/हाथ में बंधन आदि इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस मोबाइल, केलकुलेटर, पठन सामग्री एवं चेहरे को ढक कर आना इत्यादि का परीक्षा कक्ष में प्रवेश वर्जित होगा। परीक्षार्थी चप्पल व सैंडल पहनकर आ सकते है। इसके अलावा बालों को बांधने का क्लचर/बक्कल, हाथ घड़ी, हाथ में पहने जाने वाले किसी भी प्रकार के बेंड, कमर में पहने जाने वाले बेल्ट, धूप में पहने जाने वाले चश्मे, पर्स, वॉलेट, टोपी इत्यादि वर्जित होगा। सिर, नाक, कान, गला, हाथ-पैर, कमर आदि में पहनने वाले सभी प्रकार के आभूषण तथा हाथ में बंधे धांगे, कलावा, रक्षा सूत्र का सूक्ष्‌मता से परीक्षण किया जाएगा।

परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में प्रवेश के लिए साथ लाने वाले दस्तावेज

आयोग द्वारा जारी मूल प्रवेश पत्र से ही परीक्षार्थी को प्रवेश दिया जाएगा। जिन आवेदकों को ऑनलाइन को ऑनलाइन प्रवेश पत्र में उनके फोटो तथा हस्ताक्षर स्पष्ट नहीं है, या अनुपलब्ध है, उन्हें अपने प्रवेश पत्र पर विहित स्थान पर अपना फोटो चिपका कर उसके नीचे अपने हस्ताक्षर तथा फोटो राजपत्रित अधिकारी से प्रमाणित कराना होगा। अपनी फोटो की एक प्रति साथ में लाये, जिसके पीछे अपना नाम, आवेदन क्रमांक एवं अनुक्रमांक अंकित हो। अपने साथ अपने आवेदन पत्र की रसीद की प्रति लाना होगी। जिन परीक्षार्थियों के पास प्रवेश नहीं है तथा रोल लिस्ट में भी नाम नहीं है उन्हें प्रवेश नहीं दिया जएगा।

More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!