िशवपुरी। खबर कोतवाली थाना क्षेत्र से आ रही हैं यहां चोरों ने एक निर्माणाधीन मकान में धावा बोलकर कारीगरों का सामान चोरी कर लिया। मामले को लेकर फरियादी ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। जहां पुलिस ने केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार फरियादी ने पुलिस को शिकायत में बताया कि उसका दर्रोनी तिराहा एसएसडी स्कूल के पास मकान के निर्माण का काम चल रहा है। बीते रोज वह मकान का ताला लगाकर किराए के मकान में रहने चला गया। जब वह सुबह अपने निर्माणाधीन मकान पर आया तो देखा कि उसकी छत का गेट टूटा हुआ था। जब अंदर जाकर देखा तो मकान मं से एक टिल्लू, कटर मशीन एवं कारीगरों का सामान कुल कीमत 15 हजार रुपए कोई चार चुरा ले गए। चोरी की सूचना फरियादी ने पुलिस को दी और मामले में केस दर्ज करवाया।
Be First to Comment