Press "Enter" to skip to content

चाइल्ड लाइन पर मिली सूचना पर रुकवाया बाल विवाह / Narwar News

नरवर। बीते रोज चाइल्ड लाइन नंबर 1098 पर मिली सूचना पर परियोजना अधिकारी रविरमन पराशर, सेक्टर पर्यवेक्षक निशा सिकरवार एवं पुलिस थाना नरवर से सहायक उपनिरीक्षक दिनेश यादव एवं अवधेश रावत के द्वारा सरखडपुर में मौके पर जाकर बालिका के उम्र संबंधी दस्तावेज मांगे,जिस पर परिजनों ने उम्र प्रमाण तो उपलब्ध नहीं करवाए,पर उन्होंने टीम को लिखित आस्वासन दिया कि वे अभी अपनी बेटी का विवाह नहीं करेंगे।

चाइल्ड लाइन पर शाम 7 बजे सूचनादाता ने बताया कि नरवर विकासखंड के सरखड़पुर गांव में यादव परिवार की 16 वर्षीय बेटी का बाल विवाह हो रहा है। सूचना पर टीम ने रात्रि 8 बजे गांव में पहुंचकर परिजनों को विवाह आयोजनों पर रोक होने एवं 18 वर्ष से पहले लड़की का विवाह न करने के संबंध में समझाया तो उन्होंने लिखित बचनपत्र दिया कि जब तक लड़की 18 वर्ष की नहीं हो जाती तब तक विवाह नहीं करेंगे। वहीं ग्रामवासियों ने पंचनामा दिया कि वे गांव में बाल विवाह का आयोजन नहीं होने देंगे।

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: