Press "Enter" to skip to content

जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक संघ शिवपुरी चार्तुमास समिति का किया गया गठन / Shivpuri News

अभय कोचेटा बने चार्तुमास कमेटी संयोजक, कार्यकारिणी गठित कर हुई घोषण

शिवपुरी-आगामी चार माह तक कोर्ट रोड़ स्थित श्री श्वेताम्बर जैन मंदिर में परमपूज्य आचार्य भगवंत नित्यानंद श्री जी म.सा.की आज्ञानुवर्ती शिष्या शीलाधर्मा श्री जी म.सा. के पावन सानिध्य में चल रहे चार्तुमास के आयोजन को सफल बनाने के लिए गत दिवस मंदिर परिसर में समाजजनों की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में सर्वसम्मति से अभय कोचेटा को चार्तुमासिक समिति का संयोजक घोषित किया गया जिस पर समाजजनों द्वारा श्री कोचेटा को बधाई व शुभकामनाऐं दी लेकिन इसके पूर्व ही चार्तुमास समिति संयोजक मनोनीत होने पर अभय कोचेटा के द्वारा चार्तुमास में होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों, पूजा-पाठ, एकासने, उपवास सहित सांस्कृतिक व रचनात्मक कार्यों को पूर्ण करने के लिए अपनी एक कमेटी का गठन भी किया गया जिसमें समिति के विभिन्न पदाधिकारियों को दायित्व सौंपते हुए चार्तुमास कमेटी में शामिल किया गया है। यह मनोनयन ट्रस्ट मंडल एवं जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक संघ शिवपुरी द्वारा संचालित चातुर्मास समिति गठन के रूप में किया गया है जिसमे अभय कोचेटा को चतुर्मास समिति का संयोजन बनाया गया। उसी समिति में समजा के अन्य सेवाभावियो को जोड़ा गया है जो समय-समय पर अपना बहुमूल्य समय देकर चतुर्मास काल में होने वाले कार्यक्रमो में विशेष रूप से सहयोग देंगें। इनमें लाभचंद जैन, तेजमल सांखला, धर्मेंद्र गूगलिया, प्रदीप कष्टया, मुकेश मंडावत, प्रदीप सांखला, नवीन भंसाली, संजय सकलेचा, राजीव नाहटा, संजय जैन, रीतेश जी गुगलिया आदि शामिल है। चार्तुमान समिति गठित होने को लेकर समस्त जैन समाज में हर्ष व्यापत है।

More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: