शिवपुरी। एसपी राजेश सिंह चंदेल ने शिवपुरी शहरवासियों के गुम हुए मोबाइल वापस प्राप्त कर लोगों को वितरित किए है। हम आपको बता दें कि जिन लोगों के मोबाइल गुम हुए थे, उन लोगों ने साइबर सेल शिवपुरी में मोबाइल खोने की शिकायत दर्ज की थी जिसके बाद सायबर सेल ने गुम हुए मोबाइलों में से 36 मोबाइल बरामद कर लिए है जिन्हें आज एसपी द्वारा लोगों को वापस किया गाया, अपने मोबाइल वापस पाकर लोग बहुत खुश दिखे एवं पुलिस को धन्यवाद कहा। एसपी द्वरा सायबर टीम एवं इस कार्य मे लगे अन्य पुलिस कर्मियों के इस कार्य की सराहना की है ।
उक्त कार्रवाई में डीएसपी सायबर सैल दीपक तोमर, एसआई दीपक पालिया, एएसआई प्रवीण त्रिवेदी, प्रधान आरक्षक विकाससिंह चौहान, आरक्षक देवेंद्र सेन, आरक्षक आलोक व्यास, कोतवाली से आरक्षक भूपेंद्र यादव, आरक्षक जलज, आरक्षक दामोदर की अहम भूमिका रहीं।
Be First to Comment