शिवपुरी। कोविड-19 महामारी से बचाव एवं रोकथाम हेतु चिकित्सा विभाग एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला न्यायालय, शिवपुरी के संयुक्त तत्वावधान में 11 सितम्बर को एडीआर सेंटर जिला न्यायालय के सामने प्रातः 10 बजे से 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के व्यक्तियों हेतु टीकाकरण शिविर का भी आयोजन किया जा रहा है।
जिला न्यायाधीश अर्चना सिंह ने बताया कि ऐसे व्यक्ति जिनको वैक्सीन की प्रथम अथवा द्वितीय डोज लगवाना है वह स्वयं के आधारकार्ड लेकर जिला न्यायालय के सामने स्थित एडीआर सेंटर में उपस्थित होकर अपना टीकाकरण करा सकते हैं।
Be First to Comment